रीवा। 10वी 12वी बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष रीवा के छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए है। एमपी की प्रवीणता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले रीवा के टॉपरों को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला सम्मानित करने जा रहे है। शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के तहत 12 मई को रीवा के माखनलाल चुर्तवेदी विश्वविद्यायल के सभागार में सुबह 11 बजे से आयोजित हो रहे सम्मान समारोह कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल टॉपर बच्चो को सम्मानित करके उनका उत्साह बढ़ाएगें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रीवा में हो सम्मान समरोह में रीवा एवं मउगंज जिले के 38 बोर्ड परीक्षा के टॉपर बच्चो का सम्मान किया जाएगा।
24 बच्चे 10वी बोर्ड में टॉप
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष हाई स्कूल में रीवा के 24 छात्र-छात्राओं ने प्रवीणता सूची में स्थान बनाया है जबकि 12वी बोर्ड की परीक्षा में 14 छात्र-छात्राएं टॉप पर रहे है। बताया जाता है कि एक ही अंक कई बच्चों ने प्राप्त किए है। जिसके चलते प्रवीणता सूची में इस वर्ष अकेले रीवा के 38 बच्चों ने अपना नाम दर्ज करवाया है। उनके परिश्रम का अब सम्मान होने जा रहा है।