Site icon SHABD SANCHI

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने महाराजा मार्तंड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी का किया भ्रमण

Deputy CM Rajendra Shukla visited Tiger Safari

Deputy CM Rajendra Shukla visited Tiger Safari

Deputy CM Rajendra Shukla visited Tiger Safari: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने महाराजा मार्तंड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में भ्रमण कर ग्वालियर से लाए गए व्हाइट टाइगर शावक को उत्साहपूर्वक देखा। इस दौरान उन्होंने बर्ड एवियरी बाड़े का भी भ्रमण करते हुए यहां रंग बिरंगे परिंदों को देखा। सरीसृप प्रजाति के लिए बनाए जा रहे रेप्टाइल हाउस का निरीक्षण किया तथा शीघ्र कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version