Site icon SHABD SANCHI

MP: पाकिस्तान दे रहा है आतंकवाद को बढ़ावा: डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल

rajendra shukla

rajendra shukla

Pahalgam Attack: डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमला कर कायरता का परिचय दिया है. पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो कई दशकों से आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है. पूरी दुनिया इस घटना की निंदा कर रही है.

Pahalgam Terrorist Attack: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमला कर आतंकवादियों ने कायरता का परिचय दिया है. पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. पूरी दुनिया इस घटना की निंदा कर रही है.

आतंकियों को पनाह दे रहा पाकिस्तान

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी. पहलगाम हमले से साफ हो गया है कि पाकिस्तान ही आतंकियों को पनाह देता है। सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ जो पांच बड़े कदम उठाए हैं, जो सराहनीय हैं.

पत्रकारों ने कटनी जिले में भट्टा मोहल्ला घनी बस्ती में संचालित शराब दुकान को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल से जब सवाल किया तो उन्होंने उसके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जिला प्रशासन इस पर कठोर कार्रवाई करेगा.

बता दें, 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक पर्यटक घायल हो गए. इस बीच, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

Exit mobile version