Rewa News: चिरहुला मंदिर में नव निर्मित धर्मशाला का डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया शुभारंभ

Deputy CM Rajendra Shukla inaugurated the newly built Dharamshala in Chirhula temple

Deputy CM Rajendra Shukla inaugurated the newly built Dharamshala in Chirhula temple: रीवा के चिरहुला मंदिर प्रांगड़ में विप्र सेवा संघ द्वारा नव निर्मित धर्मशाला का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमद भागवत कथा भी आयोजित की गई।

इसके साथ ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला चिरहुला मंदिर प्रांगड़ में बृहद निःशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में किडनी, हार्ट, लिबर, स्किन, नेत्ररोग, गायनी, दांतो सहित अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु देश के बरिष्ठ चिकित्सको द्वारा निःशुल्क सेवाएं दी गईं। विप्र सेवा संघ द्वारा आयोजन के समापन पर श्रीरामनवमी के दिन देश के वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। आयोजन विशिष्ट अतिथि के रूप में मानस मर्मज्ञ ज्ञानवती अवस्थी व पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *