Site icon SHABD SANCHI

राष्ट्रीय युवा दिवस पर उप मुख्यमंत्री का युवाओं को संदेश

Rashtriy yuva diwas

Rashtriy yuva diwas

National Youth Day: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने बहुत ही कम उम्र में ऐसी ख्याति प्राप्त की जिससे दुनिया में उनका नाम हुआ और उन्होंने कम उम्र में ही शिकागो में अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मलेन जब भारत की गरिमा और भारत की विशिष्टता प्रस्तुत किया, तो हर किसी ने उनका अभिनंदन किया।

उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को शासकीय मार्तण्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर सूर्य नमस्कार किया। उन्होंने विभिन्न मुद्राओं के साथ प्राणायाम भी किया। साथ ही युवाओं को संदेश दिया।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने बहुत ही कम उम्र में ऐसी ख्याति प्राप्त की जिससे दुनिया में उनका नाम हुआ और उन्होंने कम उम्र में ही शिकागो में अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में जब भारत की गरिमा और विशिष्टता प्रस्तुत किया तो हर किसी ने उनका अभिनंदन किया। जब उन्होंने कहा था कि मेरे भाईओं एवं बहनों (My Brothers and Sisters) तो वहां उपस्थित जनों ने इस आत्मीय अभिवादन पर खड़े होकर ताली बजाई। साथ ही उनका स्वागत भी किया।

स्वामी विवेकानंद जी ने देश के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है, क्या भावनाएं होनी चाहिए इसके लिए युवाओं के लिए वे प्रेरणा स्रोत बनकर सामने आए थे. आज उनकी जयंती में राष्ट्रीय युवा दिवस में मैं सभी युवाओं से आव्हान करता हूं कि उनके अंदर जो ऊर्जा है उसका सदुपयोग करें ताकि देश के हित में काम आए ताकि भारत को विश्वगुरु बनाने में अपना योगदान दे सकें।

21वीं सदी में भारत विश्वगुरु बनेगा

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ने 19वीं सदी में कहा था कि भारत 21वीं में विश्व गुरु बनेगा, ये सदी भारत की होगी और उस महापुरुष की भविष्यवाणी के साकार होने का संयोग हम लोग देख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत न सिर्फ तेजी के साथ विश्वगुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है बल्कि उसके बहुत करीब पहुंच गया है. हमारा देश आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है.

आज युवा दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का न केवल हम अध्ययन करेंगे बल्कि उनके चरित्र को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे तभी राष्ट्रीय युवा दिवस को मनाने का उद्देश्य पूरा होगा।

Exit mobile version