Congress Party News: कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में नगरपालिका कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ, नगरपालिका कोतमा की उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार, जिला महामंत्री लाला भैया ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपाई बन गए. इसके साथ ही इनके दर्जनों समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है.
Lok Sabha Chunav 2024 Vindhya News: लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ दलबदल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कांग्रेसी नेता भगवा धारी हो रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के शहडोल में लोकसभा चुनाव नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस को झटका लगा है. यहां नगरपालिका कोतमा अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित दर्जनों कांग्रेसियों ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) के सामने भरे मंच पर भाजपा में शामिल हो गए.
बताते चलें कि शहडोल लोकसभा प्रत्याशी हिमांद्री सिंह के नामांकन के तुरंत बाद नगर पालिका कोतमा अध्यक्ष अजय सराफ, वैशाली बद्री ताम्रकार, अपने दर्जनों समर्थकों सहित राजेंद्र शुक्ल के हाथों भाजपा में शामिल हो गए. उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने इन्हे भगवा पट्टा पहनाया।
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने का यह क्रम समय के साथ और तेज हो रहा है, बता दें कि अपनी पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं भाजपा में शामिल करवाने की जिम्मेदारी पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की दी गई है. नरोत्तम मिश्रा पिछले दिनों एक आकंड़ा जारी किया था, उस आकंड़े के अनुसार 16 हजार से ज्यादा कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए हैं. दरअसल बीजेपी का लक्ष्य एक लाख से ज्यादा कांग्रेसियों को भाजपा ज्वाइन कराने का है.