Site icon SHABD SANCHI

रीवा में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम

world yoga day

world yoga day

Deputy CM participated in mass yoga exercise program in Rewa: रीवा में 11वें विश्व योग दिवस पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड क्रमांक 1 में जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, आईजी गौरव राजपूत, संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इस दौरान डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि योग और प्राणायाम की विभिन्न क्रियाओं से आत्मिक शांति और ऊर्जा की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन योग परंपरा को वैश्विक पहचान मिलना गौरव की बात है। योग जीवन को निरोग, संतुलित और सकारात्मक बनाने का माध्यम है। कलेक्टर ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। रीवा नगर निगम में विवेकानंद पार्क और अटल पार्क सिविल लाइन में विशेष योगाभ्यास हुआ। जिले की सभी शैक्षणिक संस्थानों, पर्यटन स्थलों, आयुष विभाग की संस्थाओं और स्वास्थ्य केंद्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी स्थलों पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के योग दिवस उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया।

Exit mobile version