उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, रतलाम की प्रथम सामान्य परिषद की बैठक संपन्न हुई। उप मुख्यमंत्री शुक्ल भोपाल स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रतलाम मेडिकल कॉलेज में हाल ही में शिक्षकों की तेज़ गति से की गई नियुक्तियों की सराहना की और निर्देश दिए कि नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं अन्य आवश्यक पदों की भर्ती प्रक्रिया को भी प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए।
यह भी पढ़ें: इंदौर मॉडल से चमकेगा पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और औपचारिकताओं की समयसीमा में पूर्ति सुनिश्चित हो।
उन्होंने प्रोफेसरों की समय पर पदोन्नति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए तथा मेडिकल कॉलेज की संचित निधि से किए जाने वाले कार्यों का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने को कहा, जिससे संसाधनों का प्रभावी उपयोग हो सके।
बैठक में कार्यकारिणी समिति की प्रथम से पंद्रहवीं बैठकों में अनुमोदित कार्यों को सामान्य परिषद के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया, जिनमें 12 बिस्तरों की हाइब्रिड पीडियाट्रिक केयर यूनिट, सीसीएचयू, वीआरडीएल लैब, बायोमेडिकल वेस्ट के परिवहन एवं निष्पादन की व्यवस्था तथा ऑय बैंक की स्थापना जैसे कार्य सम्मिलित थे।
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission MP: एमपी में 8वें वेतनमान के हिसाब से तैयार हो रहा बजट अनुमान!
बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप भी शामिल हुए। उन्होंने रतलाम मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी उन्नत डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रारंभ करने का आग्रह किया।
उन्होंने जनऔषधि केंद्र के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित कर कार्य प्रारंभ करने पर भी ज़ोर दिया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने उक्त बिंदुओं पर सहमति व्यक्त करते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।