उप मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त रीवा बनाने का लिया संकल्प

Deputy Chief Minister vows to make Rewa drug-free

Deputy Chief Minister vows to make Rewa drug-free: रीवा शहर के लक्ष्मणबाग परिसर में आयोजित “मेरा रीवा : स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर रीवा” कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रीवा को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अब रंग ला रहा है और प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई में भारी कमी आई है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा, “नशे की लत में फंसे लोगों को सुधारना भी हमारी प्राथमिकता है। ऐसे हर व्यक्ति की सूची प्रशासन तैयार करे। चाहे जितने नशा मुक्ति केंद्र बनाने पड़ें, हम बनाएंगे। जब तक रीवा पूरी तरह नशा मुक्त नहीं हो जाता, यह अभियान रुकेगा नहीं।” उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान, पुलिस और समाजसेवियों की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान में सामाजिक संगठनों की भागीदारी बेहद प्रशंसनीय है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले कबाड़ी मोहल्ले से इस मुहिम की शुरुआत की थी। लगातार कार्रवाई का नतीजा है कि अब तक 70 प्रतिशत सफलता हासिल हो चुकी है। नशीली दवाओं की तस्करी और बिक्री पर काफी हद तक अंकुश लगा है।उप मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि नशे के खिलाफ इस जंग में सक्रिय रूप से साथ आएं ताकि आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ, स्वस्थ और नशा मुक्त रीवा सौंपा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *