MP Deputy CM Rajendra Shukla News | मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh( के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) 19 अप्रैल को दतिया, ग्वालियर व मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे।
राजेंद्र शुक्ल इस दिन प्रात:काल दतिया में माता पीताम्बरा शक्ति पीठ के दर्शन करने के बाद सड़क मार्ग द्वारा प्रात: 10 बजे ग्वालियर सर्किट हाउस पहुँचेंगे और जनप्रतिनिधियों, जन सामान्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भेंट करेंगे।
यह भी पढ़ें: Indore Collector की बड़ी कार्रवाई, 13 के खिलाफ FIR दर्ज
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल दोपहर 12.30 बजे गजराराजा मेडीकल कॉलेज की साधारण सभा की बैठक में शामिल होंगे। शुक्ल दोपहर बाद 3 बजे शनिश्चरा मंदिर के लिये प्रस्थान करेंगे।
शनिश्चरा मंदिर के दर्शन करने के बाद बड़ागाँव-नावली जिला मुरैना पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री शुक्ल रात्रि 8 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुँचकर राजधानी एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।