Site icon SHABD SANCHI

रीवा में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जल संरक्षण के लिए चेक डैम का किया भूमि पूजन

Deputy Chief Minister Rajendra Shukla performed Bhoomi Pujan of check dam for water conservation in Rewa

Deputy Chief Minister Rajendra Shukla performed Bhoomi Pujan of check dam for water conservation in Rewa

Deputy Chief Minister Rajendra Shukla performed Bhoomi Pujan of check dam for water conservation in Rewa: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा जिले के बसामन मामा गौ वंश वन्य विहार के समीप जल संरक्षण के लिए बनाए जाने वाले चेक डैम का भूमि पूजन किया। इसके बाद वन्य विहार के प्रशासकीय भवन में आयोजित बैठक के दौरान हिनौती गौधाम में अधोसंरचना निर्माण के कार्यों की समीक्षा भी की।

उन्होंने बताया कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार अत्याधुनिक व आत्मनिर्भर गौ अभ्यारण्य है, शीघ्र ही यहां 5 टन के गैस उत्पादक संयंत्र की स्थापना हो जाएगी। साथ ही पशु आहार निर्माण इकाई का भी कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गौवंश वन्य विहार में दुधारू पशुओं के यूनिट बनाकर दुग्ध उत्पादन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version