नईदिल्ली। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किनजारापु से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान रीवा एयरपोर्ट से प्रारंभ होने वाली रीवा-दिल्ली और रीवा-इंदौर हवाई सेवाओं के शुभारंभ पर विस्तृत चर्चा किए है।
रीवा आने का दिया न्यौता
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ला ने केंद्रीय मंत्री श्री नायडू को रीवा एयरपोर्ट से इन हवाई सेवाओं के शुभारंभ समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। इस मुलाकात से रीवा और विंध्य क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
जताया आभार
राजेंद्र शुक्ला जी ने केंद्रीय मंत्री श्री नायडू को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में इन सेवाओं के आरंभ के लिए प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। इन हवाई सेवाओं से विंध्य क्षेत्र के नागरिकों को राजधानी दिल्ली और वाणिज्यिक केंद्र इंदौर से सीधी हवाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक, औद्योगिक और पर्यटन विकास को नई गति मिलेगी।
