Deputy Chief Minister Rajendra Shukla inspected the new court complex in Rewa: रीवा में आज उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नवीन कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़ी हर गतिविधियों की गंभीता के साथ जानकारी ली। साथ ही कोर्ट परिसर के अंतिम चरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बतादें कि आगामी 4 मई तारीख को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इस नवीन कोर्ट परिसर का उद्घाटन प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी की जा रही है।

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में हिनौती गौधाम में निर्माणाधीन कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गौधाम में निर्माणाधीन कार्य 15 जून तक अनिवार्यतः पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में गौवंश शेड निर्माण सहित प्रशासनिक भवन निर्माण कार्यों में शीघ्रता करने को कहा।