मऊगंज में आयोजित जिला महोत्सव में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का नागरिक अभिनंदन, मऊगंज के विकास पर जोर

Deputy Chief Minister Rajendra Shukla felicitated at the District Festival in Mauganj

Deputy Chief Minister Rajendra Shukla felicitated at the District Festival in Mauganj: मऊगंज: मऊगंज जिला महोत्सव के अवसर पर हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का मऊगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मऊगंज जिला तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है। विकास कार्यों को गति देने के लिए स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क, और स्वच्छ जल आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में प्राथमिकता से कार्य हो रहे हैं।

उन्होंने बाईपास, रिंगरोड और सड़क नेटवर्क के विस्तार के साथ-साथ ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को सुविधासंपन्न बनाने की बात कही।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि धन की कोई कमी नहीं है और चिकित्सकों, चिकित्सकीय स्टाफ व उपकरणों की पूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में प्रगति और मऊगंज के विकास में विधायक प्रदीप पटेल के प्रयासों की सराहना की। साथ ही, मऊगंज वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और जिले की स्थापना के द्वितीय वर्ष पर बधाई दी।मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के सहयोग से सीतापुर-हनुमना सिंचाई सुविधा, चौराघाट निर्माण और औद्योगिक क्षेत्र में बड़े संस्थानों की स्वीकृति जैसे कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने मऊगंज को प्रदेश का सर्वोत्तम जिला बनाने का संकल्प दोहराया।

समाजसेवी डॉ. राजेंद्र मिश्र ने भी उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिले की उन्नति की उम्मीद जताई।कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। इससे पहले उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार जैन, पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, केशव प्रसाद मिश्र, संतोष मिश्र, नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह, नईगढ़ी जनपद अध्यक्ष ममता तिवारी, रीवा जिला गौसंवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, एसडीएम बीपी पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में हनुमना वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *