Deputy Chief Minister praised Roti Yojana in Rewa: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जय महाकाल सेवा संघ की ‘रोटी योजना’ के तहत मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गरीबों, जरूरतमंदों और भूखे राहगीरों को नि:शुल्क गर्म व ताजा भोजन पैकेट वितरित किए। उन्होंने भगवान का पूजन-अर्चन कर मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया।
बतादें कि पिछले 10 वर्षों से संचालित यह रोटी योजना हर रविवार जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराती है। संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अब इस योजना को प्रतिदिन संचालित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रभारी व रोटी योजना प्रमुख विनय तिवारी ने अतिथियों, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंदिर समिति के व्यवस्थापक राहुल टंडन सहित कई गणमान्यजन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।