Deputy Chief Minister laid emphasis on promoting Vindhya tourism at international level: रीवा में कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित पर्यटन से जुड़े व्यक्तियों को संबोधित किया और पर्यटन व्यवसाय में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान पर्यटन कॉन्क्लेव में विन्ध्य में तीन हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले। रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव के दूसरे दिन, समापन सत्र में अलग-अलग तीन दलों द्वारा पर्यटन विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई। इन दलों द्वारा दोपहर 2 बजे के बाद पुरवा जलप्रपात, बसामन मामा गौ वन्य विहार अभ्यारण्य तथा रीवा में बघेला म्यूजिम किला एवं महामृत्युंजय मंदिर का भ्रमण किया गया।
रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव का समापन 27 जुलाई को हुआ। समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पर्यटन विशेषज्ञों, निवेशकों और नीति-निर्माताओं की मौजूदगी में तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें विंध्य क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं पर सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और अधोसंरचनात्मक आयामों पर गहन चर्चा हुई। सत्रों में पर्यटन विकास के लिए ठोस सुझाव प्रस्तुत किए गए, जो क्षेत्र में रोजगार सृजन, सांस्कृतिक संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देंगे। उपमुख्यमंत्री ने विंध्य की पर्यटन क्षमता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभारने पर जोर दिया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। यह कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश के पर्यटन उद्योग को नई दिशा देने और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।