साहित्यकारों से चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा सहित संपूर्ण विंध्य शीघ्र ही आप सबके आशीर्वाद एवं प्रेरणा से देश के अन्य महानगरों की बराबरी पर आकर खड़ा हो जाएगा। इस अवसर पर आगामी 22 जनवरी से पंचमठा के बीहर तट पर होने वाली बीहर आरती के संगीत का भी विमोचन किया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई.
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने 13 जनवरी को अपने निवास पर शहर के वरिष्ठ नागरिकों एवं साहित्यकारों से सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप सबके मार्गदर्शन एवं सहयोग ने अभी तक विंध्य के विकास को नई गति एवं मुझे संबल प्रदान किया है. मैं विधायक बनने के बाद से ही आप सबसे मिलने का इच्छुक रहा. लेकिन व्यस्तता के चलते ये सौभाग्य आज प्राप्त हुआ.
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि विंध्य हमेशा से सकारात्मक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक क्रांति का केंद्र बिंदु रहा है. यहां हमेशा सृजनात्मक लोग हम सबको सकारात्मक गति देते आएं हैं. आप सभी के मार्गदर्शन से विंध्य विकास के नए सोपान गढ़ रहा है. रीवा सहित संपूर्ण विंध्य शीघ्र ही आप सबके आशीर्वाद एवं प्रेरणा से देश के अन्य महानगरों की बराबरी पर आकर खड़ा हो जाएगा। डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर साहित्यकारों और रचनाकारों को उनकी रचना धर्मिता के लिए साधुवाद दिया एवं आशा व्यक्त की कि विंध्य को उनका सहयोग मिलता रहेगा।
इस अवसर पर आगामी 22 जनवरी से पंचमठा के बीहर तट पर होने वाली बीहर आरती के संगीत का भी विमोचन किया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. रीवा क्षेत्र के सांसद जनार्दन मिश्र ने भी इस अवसर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए साहित्यकारों को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रिका प्रसाद चंद्र, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, जगजीवन लाल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल, डॉ.विवेक द्विवेदी, डॉ. योगेश त्रिपाठी, डॉ. आरती तिवारी एवं बीहर आरती के रचयिता प्रदीप शर्मा सहित अन्य साहित्यकार एवं रचनाकार उपस्थित रहे.