बसामन मामा गौवन्य विहार में समुचित पानी और बिजली की निर्बाध आपूर्ति कराने के निर्देश

Deputy Chief Minister inspected Basaman Mama Gauvanya Vihar


Deputy Chief Minister inspected Basaman Mama Gauvanya Vihar: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसामन मामा गौवन्य विहार अभ्यारण्य में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने गाय को गुड़ चना खिलाकर गौसेवा की। उप मुख्यमंत्री ने यज्ञ शाला में आयोजित बैठक में कहा कि वन्य विहार में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था करें। नये विद्युत सबस्टेशन के निर्माण तक बसामन मामा मंदिर के पास के फीडर से कनेक्शन करायें। गौशाला से जुड़ी 17 एकड़ जमीन पर दो गौशाला शेड का इस तरह निर्माण करें की बाउन्ड्रीबाल बनाने की आवश्यकता न रहे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यपालन यंत्री जल संसाधन नाले में दो स्टापडैम सह रपटा निर्माण का स्टीमेट तैयार करें। स्टापडैमों के निर्माण से गौशाला में पानी की व्यवस्था के साथ चारागाह विकास की भी सुविधा मिलेगी। माइक्रो सिंचाई परियोजना से पूर्वा तालाब तथा क्षेत्र के अन्य तालाबों में पानी भरने की व्यवस्था करें। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गायों के पानी पीने के लिए हौज तथा चारा चारागाह की बाउन्ड्रीबाल का निर्माण तत्काल शुरू करायें। कार्यपालन यंत्री पीएचई दोनों शंपबेल में 7 दिवस में पानी भरने की व्यवस्था करें।

उप मुख्यमंत्री ने बैठक में वनमंडलाधिकारी को गायों के चरने के वन क्षेत्र में पानी की व्यवस्था करने तथा विभागीय प्लांटेशन में गौशाला की खाद के उपयोग के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पशु पालन डॉ. राजेश मिश्रा ने बसामन मामा गौअभ्यारण्य के कार्यों की जानकारी दी। बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ने गौशाला में प्रस्तावित श्री राधा कृष्ण गौ मंदिर के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी, एसडीएम सिरमौर आर.के. सिन्हा, कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मनोज तिवारी, अधीक्षण यंत्री बिजली विभाग बी.के. शुक्ला जिला प्रबंधक जल निगम चित्रांशु उपाध्याय स्थानीय जन प्रतिनिधिगण तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने प्रात: गौअभ्यारण्य का भ्रमण किया तथा नवजात बछड़े को गोद में उठाकर दुलार किया। विदित हो कि उप मुख्यमंत्री जी ने रात्रि विश्राम गौवंश वन्य विहार में ही किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *