रीवा में उप मुख्यमंत्री ने बसामन मामा गौवंश अभ्यारण्य में निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

Basaman Mama Cow Sanctuary in Rewa

Deputy Chief Minister inaugurated construction works in Basaman Mama Cow Sanctuary in Rewa: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार अभ्यारण्य में 43 लाख 49 हजार रुपये की लागत से निर्मित दो निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अभ्यारण्य के प्रशासकीय भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने आगामी फरवरी में होने वाले चार दिवसीय कथा आयोजन की तैयारियों को समय से शुरू करने के निर्देश दिए।

यह आयोजन मलूकदास पीठ के स्वामी राजेंद्र दास जी के सान्निध्य में होगा। उप मुख्यमंत्री ने अभ्यारण्य में शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने और गौवंश की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कार्यक्रम में विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *