Rewa MP News | मध्य प्रदेश उप मुख्यमंत्री और रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल (Rewa MLA Rajendra Shukla) ने रीवा जिले के नागरिको को सौगात दी है। डिप्टी सीएम ने शनिवार को ग्राम दुआरी में आयोजित समारोह में 425 लाख रूपये के निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन (Madhya Pradesh Jal Jeevan Misssion) के माध्यम से हर घर में नल से स्वच्छ और मीठा पानी पहुचाया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में गांव-गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछा है।
शुक्ल ने कहा कि जिले में फोरलेन हाइवे, रेलवे लाइन के विस्तार सहित हाल ही में रीवा एयरपोर्ट की भी सौगात मिली है। रीवा जिला तेजी से विकास कर रहा है।
मऊगंज में 49175 नागरिको के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, फटाफट से जानें
मध्य प्रदेश उप मुख्यमंत्री और रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल (Rewa MLA Rajendra Shukla) ने कहा कि जनता के हित में केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं, जिससे देश प्रदेश और हमारा रीवा विकास पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है।
लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की बहनों को संबल प्रदान किया है, अब वो सम्मान के साथ जीवन यापन कर रही हैं।
अब यहां हर कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ होती है, जहां नारी की पूजा होगी वहां देवताओं का वास होगा और जहां देवता वास करेंगे वहां गरीबी और बेरोजगारी नहीं रहेगी। हमारी सरकार जन कल्याण के लिए एक मिशन रूप में कार्य कर रही है।
Mauganj Rojgar Mela: रोजगार मेले से 86 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर
उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा जीतने के बाद हमें चैन से सोने का अधिकार नहीं है, आपके भरोसे के रूप में दिए गए वोट की कीमत चुकाने के लिए हमारी सरकार दिन रात एक कर रही है और शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, गरीबी दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने रोड की मरम्मत कराने सहित क्षेत्र के अन्य शेष आवश्यक कार्यों को पूरा करने निर्देश दिए।