रीवा में उप मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Deputy Chief Minister honored the meritorious students of board examination in Rewa

Deputy Chief Minister honored the meritorious students of board examination in Rewa: रीवा में शिक्षा विभाग द्वारा माखनलाल चर्तुवेदी पत्रकारिता विश्वविद्याय के सभागार में संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें रीवा संभाग के 66 छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले इन होनहार बच्चों ने 10वी और 12वी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सार्वधिक अंक प्राप्त कर टॉप टेन की सूची में अपना स्थान बना है।

सम्मान समरोह में सांसद जनार्दन मिश्रा, बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, रीवा कमिश्नर बीएस जामोद, स्कूल शिक्षा विभाग के जेडी सहित सभी जिलों के डीईओ एवं प्रतिभाशाली छात्र-छत्राओं के साथ उनके अभिभावक और स्कूल टीर्चर मौजूद रहें। बतादें कि पहली बार रीवा संभाग के 66 बच्चों ने एमपी की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाए है। रीवा संभाग के कमिश्नर और शिक्षा अधिकारियों ने बच्चों को ऑपरेशन निखार के तहत मोटीवेशन किया। जिसका परिणाम रहा कि 10वी बोर्ड की परीक्षा में सिंगरौली की बेटी प्रज्ञा जैसवाल ने 500 अंकों में पूरे 500 अंक प्राप्त किए, तो वही मैहर जिले के अमरपाटन की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 12वी कक्षा की छात्रा प्रयुश द्विवेदी ने गणित संकाय में 500 में 500 अंक अर्जित करके पहला स्थान प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *