रीवा में कारगिल विजय दिवस पर उपमुख्यमंत्री ने किया वीर नारियों का सम्मान

Kargil Vijay Diwas

Deputy Chief Minister honored brave women on Kargil Vijay Diwas in Rewa: रीवा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मानस भवन में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वीर नारियों को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे वीर सैनिकों के अदम्य साहस और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को याद करने का अवसर है। यह दिन हमें उनकी कुर्बानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का मौका देता है। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति, वीर सैनिकों के परिजन और पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। समारोह में सैनिकों के बलिदान और वीरता को श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *