Indian Railway News: Deoband-Roorkee rail line को CRS ने दिखाई हरी झंडी, Delhi, Dehradun को होगा फायदा

Indian Railway News: Deoband-Roorkee Rail Line को CRS ने दिखाई हरी झंडी जी हां नई रेलवे लाइन Deoband Roorkee Project की 29.55 किलोमीटर लंबाई को रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) की मंजूरी मिल गई है. इस खंड पर हाल ही में 122 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफल स्पीड ट्रायल किया गया. इसके शुरू होने से सबसे बड़ा फायदा दिल्ली और देहरादून के बीच रेलवे की दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्रा के समय में कमी आएगी. और इस रूट में यात्रा कर रहे यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में कम समय लगेगा.

मुख्यमंत्री धामी ने की सराहना

गौरतलब है कि, इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने PM Narendra Modi और Railway Minister Ashvini vaishnav का हृदय से आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये प्रोजेक्ट उत्तराखण्ड के लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी और क्षेत्र में पर्यटन, रोजगार और व्यापार को नई ऊंचाइयां देगी. यह सिर्फ एक नई परियोजना नहीं बल्कि विकास का पथ है जो उत्तराखंड के तमाम लोगों को फायदा दिलायेगा.

Deoband-Roorkee new railway line Historical

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है. उत्तराखण्ड में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता रही है और देवबंद-रुड़की रेल लाइन उसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी विशेष धन्यवाद करता हूं, जिनके मार्गदर्शन में यह परियोजना तेज़ी से आगे बढ़ रही है.

कितना खर्च लगा

गौरतलब है कि, इस प्रोजेक्ट में तकरीबन एक हजार करोड़ रुपये की लागत लगी है, देवबंद-रुडकी रेल लाइन के लिए देवबंद में बंहेड़ा गांव और उत्तराखंड में झबरेड़ा में रेलवे स्टेशन बना आसपास के दर्जनों गांव को रेल से जोड़ा गया है. अब इस रेलवे मार्ग पर ट्रेने फार्राटा भरने लगेंगी. हालांकि अभी घोषणा नहीं हुई है कि उक्त मार्ग पर कौन-कौन सी ट्रेने दौड़ेंगी और किनका देवबंद और रुड़की को स्टॉपेज मिलेगा, लेकिन ट्रेनों के चलने से रुड़की और हरिद्वार सहित देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए रास्ता कम हो जाएगा. यह वाकई में उत्तराखंड वासियों के लिए गौरव का विषय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *