Site icon SHABD SANCHI

Diabetes से खराब हो सकते हैं आपके बच्‍चों के दांत, जाने कैसे करें बचाव

Dental Problems in Diabetic Kids

Dental Problems in Diabetic Kids

Dental Problems in Diabetic Kids: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है ज‍िसमें शरीर, ब्लड शुगर (ग्लूकोज) की मात्रा को नियंत्रित नहीं कर पाता। ग्लूकोज हमारे खाने से म‍िलने वाली एनर्जी का मुख्‍य सोर्स है। वहीं हमारे शरीर में इंसुलिन नाम का हार्मोन होता है जो ग्लूकोज को शरीर के कोशिकाओं तक पहुंचाने में मदद करता है। ज‍िन लोगों को डायब‍िटीज होती है उन्‍हें इंसुल‍िन के इंजेक्‍शन लेने की जरूरत पड़ती है।

Dental Problems in Diabetic Kids

डायब‍िट‍िज आमतौर पर वयस्‍कों में होती है लेक‍िन आजकल यह समस्‍या युवाओं और बच्‍चों में तेजी से फैल रही है। डायब‍िटीज के कारण हार्ट की बीमार‍ियां, आंखों की बीमार‍ियां और कई डेंटल समस्‍याएं होने लगती हैं। बच्‍चों के दांतों में सड़न और मसूड़ों से जुड़े रोगों का कारण डाय‍ब‍िटीज हो सकती है। इस लेख में जानेंगे डायब‍िट‍िक बच्‍चों के ल‍िए डेंटल केयर ट‍िप्‍स।

डायबिटिक बच्‍चों में होने वाली 5 डेंटल समस्‍याएं

डायबिट‍िक बच्‍चों के ल‍िए ख़ास डेंटल केयर ट‍िप्‍स

Exit mobile version