Site icon SHABD SANCHI

देश के इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, सर्दी का रहेगा सितम, एमपी के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

वेदर न्यूज। पहाड़ो से आ रही हवाओ से देश के कई राज्यों में ठंड का प्रभाव और ज्यादा तेज होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 72 घंटों के दौरान हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड तथा छत्तीसगढ़ में घना कोहरा छाने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे गिरते हुए लगभग 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे उत्तरी भारत में ठंड का असर और तेज महसूस होगा।

इन राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जंहा उत्तर-भारत के राज्यों मे सर्दी को लेकर अलर्ट किया तो वही दक्षिण भारत में जिस तरह से मौसम की गतिविधि बन रही है उससे 20, 21 और 22 नवंबर को कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में आंधी-तूफान और जोरदार की चेतावनी जारी किया है। वहीं, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।

एमपी के इन जिलों में शीतलहर

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में ठंड तेज होने एवं कोहरा का संकेत दिया है। ऐसे में वाहन चलाने वालो को अलर्ट रहना होगा। खास तौर से सुबह और शाम के समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ज्ञात हो कि इस साल नवंबर माह में ही सर्दी का सितम है, तो वही अगले दो दिनों के दौरान भोपाल, इंदौर, राजगढ़, खंडवा, धार, खरगोन, शाजापुर, देवास, जबलपुर, बड़वानी, शिवपुरी, कटनी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, मैहर, शहडोल, निवाड़ी और छतरपुर सहित कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इधर, राजस्थान में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार सीकर में तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जो सामान्य से कम है और कड़ाके की सर्दी का संकेत देता है।

Exit mobile version