Site icon SHABD SANCHI

बढ़ रहा Dengue का खतरा, जाने कैसे करें बचाव

Dengue Se Kaise Karein Bachav

Dengue Se Kaise Karein Bachav

Dengue Se Kaise Karein Bachav: मॉनसून सीजन (Monsoon) और इसके बाद के कुछ महीनों में मच्छर जनित बीमारी डेंगू बुखार (Dengue Fever) का खतरा काफी अधिक रहता है। यह मुख्य तौर पर एडीस एजिप्टी (Aedes Aegypti) मच्छर के काटने से फैलता है। सितंबर-अक्तूबर के महीनों में हर साल डेंगू के सबसे अधिक मामले भारत में दर्ज किए जाते हैं।

Dengue Se Kaise Karein Bachav

देश के कई राज्यों में बीते कुछ समय से लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, देश में इस साल अब तक डेंगू के चलते कुल 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में जरूरी है कि आपको इससे बचाव के तरीके भी मालूम हों, ताकि आप इस जानलेवा बीमारी से खुद को सुरक्षित रख सकें। आइए जानते हैं कि बढ़ते मामलों के बीच खुद को डेंगू से कैसे सुरक्षित (Dengue Se Kaise Bache) रखा जा सकता है।

डेंगू से बचने के उपाय

Exit mobile version