Dengue Se Kaise Karein Bachav: मॉनसून सीजन (Monsoon) और इसके बाद के कुछ महीनों में मच्छर जनित बीमारी डेंगू बुखार (Dengue Fever) का खतरा काफी अधिक रहता है। यह मुख्य तौर पर एडीस एजिप्टी (Aedes Aegypti) मच्छर के काटने से फैलता है। सितंबर-अक्तूबर के महीनों में हर साल डेंगू के सबसे अधिक मामले भारत में दर्ज किए जाते हैं।
देश के कई राज्यों में बीते कुछ समय से लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, देश में इस साल अब तक डेंगू के चलते कुल 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में जरूरी है कि आपको इससे बचाव के तरीके भी मालूम हों, ताकि आप इस जानलेवा बीमारी से खुद को सुरक्षित रख सकें। आइए जानते हैं कि बढ़ते मामलों के बीच खुद को डेंगू से कैसे सुरक्षित (Dengue Se Kaise Bache) रखा जा सकता है।
डेंगू से बचने के उपाय
- प्लास्टिक के कंटेनर, कूलर, गमले, टायर या किसी खाली पड़े सामान में पानी जमा न होने दें।
- खुद को मच्छरों के काटने से बचाने के लिए सही कपड़े का चुनाव करें।
- बाहर निकलने से पहले फुल बाजू वाले और हल्के रंग के कपड़े पहनें।
- मच्छरों से बचाव के लिए घर के अंदर व बाहर सफाई सुनिश्चित करें।
- घर में सुबह और शाम के समय खिड़की और दरवाजों को बंद रखें।