Site icon SHABD SANCHI

APSU रीवा में छात्रों की समस्या को लेकर प्रदर्शन

Demonstration regarding the problems of students in APSU Rewa

Demonstration regarding the problems of students in APSU Rewa

Demonstration regarding the problems of students in APSU Rewa: अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर करते हुए नारेबाजी की गई। इस दौरान परीक्षा परिणामों में देरी और जारी किए जाने वाले परिणामों में विसंगतियों का मामला उठाया गया। छात्र नेता अमन सिंह बघेल के साथ अन्य छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति के चेंबर का घेराव किया। इस बीच कुलपति ने छात्रों को समस्या समाधान के लिए आश्वासन दिया।

गर्मी और भीड़ की वजह से कुलपति का स्वास्थ्य भी खराब हुआ, जिसकी वजह से वह चले गए। तब छात्रों ने अपनी मांगों का ज्ञापन कुलपति के चेंबर में जाकर चस्पा कर दिया। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध रीवा एवं शहडोल संभाग के सभी जिलों के छात्र पूरक परीक्षा परिणाम नहीं आने से परेशान हैं। इस बीच अगली परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन बिना परिणाम के वे परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे हैं। इससे वे परीक्षा में बैठने से वंचित हो रहे हैं। कुलपति से मिलने से पहले परीक्षा प्रभारी से भी छात्रों ने मिलने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिले।

Exit mobile version