माकपा ने किया प्रदर्शन, समस्याओं के लिए भाजपा सरकार की नीति को ठहराया जिम्मेदार

Demonstration in front of Semaria Tehsil Office

Demonstration in front of Semaria Tehsil Office: रीवा. विभिन्न मांगों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी एवं किसानसभा द्वारा सेमरिया तहसील कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर समस्याओं के निराकरण का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञाापन में सेमरिया अंचल के कई गांवों में हो रहे अवैध खनिज उत्खनन पर रोक लगाने व उसके परिवहन में लगे भारी वाहनों से गांवों की बर्बाद हो रही सड़क की मरम्मत कराने, गांवों के पहुंच मार्गो पर ट्रक, ट्रेलर जैसे वाहन निकलने पर रोक लगाने, नहरों से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी खोलने, बिजली बिल की लूट को रोकने, जले ट्रान्सफारमर बदलने, थाने में जारी पुलिसिया आतंक समाप्त करने, सामाजिक सुरक्षा का लाभ सभी गरीबों को देने सहित अन्य मांगे उठाई गई। 

प्रदर्शन के दौरान माकपा के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने खेती किसानी, बिजली, सड़क, अवैध उत्खनन आदि समस्याओं के लिए भाजपा सरकार की नीति को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि कृषि लागत बढ़ने व फसलों के उचित दाम न मिलने से किसान संकट में है, बेरोजगारी चरम पर पर, लोगों के खरीदने की क्षमता लगातार गिरने से बाजार ठप्प पड़े हैं। सरकार इन्हें दूर करने के लिए नीतियां बनाने के बजाय संविधान व धर्मनिरपेक्षता पर हमला करने में लगी हुई है। इस मौके पर राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बादल सरोज ने कहा कि सरकारें उद्योगपतियों के हितों के लिए काम कर रही है। सभा मेंसीटू के प्रान्तीय महासचिव प्रमोद प्रधान, जिला सचिव अमित सोहगौरा, रोहित तिवारी, गिरिजेश सिंह सेंगर, कान्ती कुमार दुवे, किशोरी वर्मा, भइयालाल त्रिपाठी, रामजीत सिंह, लालता प्रसाद कोल, अजय तिवारी, रामनरेश सिंह, शैलेश वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *