सीधी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं का प्रदर्शन, कॉलेज के मेन गेट पर की तालाबंदी

Demonstration by girl students in Sidhi Girls College

Demonstration by girl students in Sidhi Girls College: सीधी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने गुरुवार दोपहर महाविद्यालय में प्रदर्शन किया। एबीवीपी से जुड़ी छात्राओं ने कॉलेज के मेन गेट पर तालाबंदी कर दी। इस दौरान छात्राओं ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया। इस दौरान छात्राओं ने आरोप लगाया कि बीएससी प्रथम और द्वितीय वर्ष, बीए फाइनल ईयर और अन्य सेमेस्टर की मार्कशीट 6 महीनों से लंबित हैं। विश्वविद्यालय ने 950 छात्राओं को बिना स्पष्ट कारण बताये ही अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया है।

वहीं इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य ओपी नामदेव ने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार पत्र लिखा गया। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं एबीवीपी की प्रांत सहमंत्री अंजना साहू ने कॉलेज स्टाफ पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *