सिंगरौली में सड़क हादसों के विरोध में प्रदर्शन, कांग्रेस नेता व समर्थक गिरफ्तार

singarauli

Demonstration against road accidents in Singrauli: सिंगरौली के परसोना इलाके में सड़क जाम कर यातायात दुर्घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा और उनके 5 समर्थकों की गिरफ्तारी से तनाव का माहौल बन गया है। बतादें कि मिश्रा ने 15 दिन पहले इस आंदोलन की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने बेकाबू यातायात और लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिला प्रशासन की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया था।

पुलिस ने मिश्रा और उनके साथियों को गिरफ्तार कर पचोर पुलिस लाइन ले गई। गिरफ्तारी की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक पुलिस लाइन पहुंच गए, जहां 50 से अधिक लोग जमा हो गए। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और कांग्रेस नेता राजू सिंह ने मिश्रा की रिहाई की मांग की और कहा कि यदि रिहाई नहीं हुई तो सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी। पुलिस अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *