Site icon SHABD SANCHI

यूपी के रास्ते हो रही नशीली कफ सीरप की तस्करी पर लगाम लगाने सीएम योगी से मिले डिप्टी सीएम

stop smuggling of intoxicating cough syrup

stop smuggling of intoxicating cough syrup

Demand to stop smuggling of intoxicating cough syrup: रीवा जिले में नशे के कारोबार पर सख्ती के बावजूद उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से रीवा पहुंचने वाले नशीली सामग्रियों पर रोक लगाने उपमुख्यमंत्री ने पहल की है। नशीली कफ सीरप की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। गुरुवार को दोपहर अचानक यूपी के सीएम से मिलने का कार्यक्रम तय होने के बाद त्योंथर से सीधे उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला सीधे प्रयागराज पहुंचे और वहां लखनऊ रवाना होकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें :MP में आंधी-बारिश व बिजली का अलर्ट, बिजली और बोवनी को लेकर किसानों को दी गई सलाह

यूपी के सीएम को सौंपा ज्ञापन
इस दौरान राजेंद्र शुक्ल ने यूपी के सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि खांसी की दवा के रूप में उपयोग होने वाली कई सीरप को नशे के रूप में उपयोग किया जा रहा है। जिस पर मध्यप्रदेश में प्रतिबंध होने की वजह से वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, प्रयागराज आदि के रास्ते से तस्करी की जा रही है। इस पर लगाम लगाने के लिए रीवा सहित पूरे मध्यप्रदेश में नशीली कफ सीरप पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हर साल बड़ी मात्रा में करोड़ों रुपए की नशीली सिरप सहित अन्य सामग्री जब्त की जा रही है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मांग उठाई है कि मध्यप्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश में भी प्रतिबंध सख्त किए जाएं ताकि युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृत्ति से बचाया जा सके।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version