निजी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था की उठाई मांग, नर्सिंग होम एसोसिएशन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Demand raised for security arrangements in private hospitals

Demand raised for security arrangements in private hospitals: रीवा. नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मिलकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें निजी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई हैै। कहा कि निजी अस्पतालों में बढ़ती हिंसा की घटनाओं के विरुद्ध सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। 

ज्ञापन में बताया गया है कि विगत कुछ समय से रीवा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में निजी अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले रोगियों की मृत्यु अथवा गंभीर स्थिति में परिजनों द्वारा चिकित्सकों एवं अस्पताल स्टाफ  के साथ विवाद, अभद्रता तथा मारपीट की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। यह स्थिति न केवल चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी है, बल्कि मरीजों के समुचित इलाज में भी गंभीर बाधा उत्पन्न कर रही है। इनकी मांग है कि ऐसी आपात स्थितियों में पुलिस बल की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक निर्भय होकर गंभीर मरीजों का उपचार कर सकें। ज्ञापन सौंपने में अध्यक्ष नर्सिंग होम एसोसिएशनए रीवा डॉ. विशाल मिश्रा, सचिव डॉ. धर्मेश पटेल, कोषाध्यक्ष डॉ. अखिलेश पटेल, डॉ. अभिलाष सिंह, डॉ. बीबी सिंह आदि शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *