Site icon SHABD SANCHI

पुरानी पेंशनी बहाली की फिर उठाई गई मांग, न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ की बैठक 

Demand for reinstatement of old pension raised again

Demand for reinstatement of old pension raised again

Demand for reinstatement of old pension raised again: रीवा में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य विभागीय समस्याओ को लेकर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तिवारी के आह्वान पर स्थानीय विवेकानंद पार्क में न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में प्रथम नियुक्त दिनांक से पुरानी पेंशन बहाली, सार्थक ऐप आनलाइन उपस्थित अव्यवहारिक है जिसे बंद किया जाए, जनजाति विभाग के विद्यालयों को शिक्षा विभाग में विलय करना, एजुकेशन पोर्टल 3-0 अंतर्गत संकुल केंद्र एवं केंद्र के निर्माण में भी संगतियों कका सुधार, मध्य प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों को बचाने तथा सभी विषयों के पद बढ़ाने के लिए पद संरचना, उच्च पद प्रभार की प्रक्रिया को बंद कर पदोन्नति  प्रदान करना, सभी विभागों में कार्य संविदा आउटसोर्सिंग में कार्यालय ठेका कर्मचारियों को भी निमतीकारण का लाभ प्रदान किए जाने सहित अन्य मांगें उठाई गईर्। साथ ही इन मांगों को लेकर 30 एवं 31 मार्च आंदोलन भी प्रभावित है। बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तिवारी सहित जिला अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला, विपिन कुमार पांडे,  विष्णु शर्मा, बबलू प्रजापति, लक्ष्मी नारायण, संजय तिवारी, पंकज मिश्रा, रबी चौधरी सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Exit mobile version