Site icon SHABD SANCHI

रीवा से उठी ब्राह्मण आइडेंटिटी प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग

Demand for implementation of Brahmin Identity Protection Act raised from Rewa

Demand for implementation of Brahmin Identity Protection Act raised from Rewa

Brahmin Identity Protection Act News Rewa: मऊगंज (Mauganj) के गडरा गांव में हुई हिंसा के बाद रीवा बंद का आह्वाहन किया गया, इस दौरान सतना, मैहर, कटनी, प्रयागराज और कर्वी से स्वर्ण समाज के लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए, अखिल भारतीय ब्रह्माण्ड समाज के द्वारा ASI

रामचरण गौतम और शनि द्विवेदी को न्याय दिलाने की मांग उठाई गई, इस बीच उत्तर प्रदेश के कर्वी जिले से आए पेशवा वंशज, प्रभाकर नरसिंहराव पेशवे ने ब्रह्मण्ड आइडेंटिटी प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग उठाई।

बतादें कि 15 मार्च को मऊगंज के गडरा गांव में आदिवासी आरोपियों द्वारा 32 साल के स्थानीय निवासी शनी द्विवेदी की अगवा कर हत्या कर दी गई थी, इस दौरान पुलिस बल पर भी हमला हुआ जिसमे ASI रामचरण गौतम शहीद हो गए. इस घटना के विरोध में कई सामाजिक संगठनों के द्वारा रीवा और मऊगंज में बंद का आवाह्न किया गया.

रीवा में ब्राह्मण, क्षत्रीय और वैश्य संगठनों ने स्वामी विवेकानंद पार्क से शिल्पी प्लाजा तक रैली निकाली, सड़क पर धरना दिया और अंत में रीवा कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग उठाई गई.

इस दौरान प्रदर्शनकारी काफी गुस्से में नज़र आए, उन्होंने प्रदेश सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई, ये कहा गया कि प्रदेश में दो समुदायों के लिए अलग-अलग कानून हैं, सीधी पेशाब कांड का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शनि द्विवेदी की हत्या करने वालों के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया?

इस दौरान रीवा कमिश्नर बीएस जामोद के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद डिप्टी कलेक्टर आरके पांडेय को ज्ञापन सौंपा और यह मांग उठाई गई कि मऊगंज एसपी को तत्काल सस्पेंड किया जाए।

Exit mobile version