Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में दोहरी हत्या मामले में पूर्व विधायक ने उठाये सवाल, की सीबीआई जांच की मांग

Gadra murder case in Mauganj

Gadra murder case in Mauganj

Demand for CBI investigation into the Gadra murder case in Mauganj: मऊगंज में हुए गडरा कांड में एक युवक की मौत हो गई थी और एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। इस मामले में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना और जिला अध्यक्ष पद्मश गौतम ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। बतादें कि दो माह पहले हुई इस घटना में तहसीलदार समेत एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए थे। वारदात की शुरुआत अशोक कोल की मौत से हुई।

कोल परिवार को संदेह था कि गांव के ही द्विवेदी परिवार ने जमीनी विवाद के कारण उनकी हत्या की है। बदले की भावना से कोल परिवार ने शनि द्विवेदी को पहले बंधक और फिर इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआई की जान चली गई। इस पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि दो माह बाद भी घटना की असल वजह सामने नहीं आई है। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए राज्यपाल के नाम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। ताकि दोषियों को गिरफ्तार किया जा सके।

Exit mobile version