Demand for action against the girl who made obscene reel outside Sainik School Rewa: प्रदेश के इकलौते सैनिक स्कूल रीवा के बाहर एक युवती द्वारा भोजपुरी गाने में रील बनाई गई। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले में विद्यार्थी परिषद ने आपत्ति दर्ज कराते हुए युवती पर कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो इंस्टाग्राम पर प्रिया पांडेय नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है। विद्यार्थी परिषद की तरफ से पीएन पांडेय ने कहा कि जिस तरह से अश्लील रील सैनिक स्कूल के बाहर बनाई गई है, उससे सैनिक स्कूल की छवि धूमिल हो रही है। ये बड़े गर्व की बात है कि प्रदेश का इकलौता सैनिक स्कूल हमारे रीवा में है। लेकिन ये शर्मनाक है कि सैनिक स्कूल के गौरवशाली प्रांगण के बाहर तरह का फूहड़पन किया जा रहा है।