Site icon SHABD SANCHI

सतना अस्पताल गेट पर टॉर्च की रोशनी में डिलेवरी, वीडियो वायरल

सतना। एमपी के स्वास्थ विभाग की लचर व्यवस्था का एक मामला सामने आया है। जानकारी के तहत सतना के अस्पताल गेट पर टॉर्च की रोशनी में प्रसूता की डिलेवरी कराई गई। इसका वीडियों सोमवार को तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रसव पीड़ा के बीच महिला की डिलेवरी गेट पर टॉर्च जलाकर कराई जा रही है। बताया जाता है कि सतना जिले के रामस्थान-भठिया की रहने वाली सोनम कोल को प्रसव पीड़ा के चलते जननी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल लाया गया था। रात तकरीबन 7.30 बजे जब एम्बुलेंस अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंची, तभी सोनम को प्रसव पीड़ा बढ़ गई, उसने गेट पर ही बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद अस्पताल स्टाफ पहुचा और लेबर रूम में मां बच्चे को भर्ती किए है।

खराब मौसम के चलते गुल थी लाइट

सतना में रविवार को मौसम खराब था। रात के समय मौसम बिगड़ जाने से बिजली गुल हो गई थी। बताया जा रहा है कि अस्पताल में जनरेटर और सोलर पैनल की व्यवस्था भी बनाई गई है, लेकिन बिजली गुल होने के दौरान वह चालू नही हो सकें। जिसके चलते अंधेरा था और डिलेवरी के लिए टॉर्च की रोशनी की गई। वही मामला संज्ञान में आने के बाद सिविल सर्जन ने जनरेटर चालू न होने आदि की जांच कराए जाने की बात कहीं है।

Exit mobile version