Delhi NCR में मौसम ने बदली करबट, IMD ने बारिश और कोहरे की दी चेतावनी

Maumsam Ki Jankari, Delhi Mei Thand, Delhi Weather Forecast IMD

Maumsam Ki Jankari, Delhi Mei Thand, Delhi Weather Forecast IMD: भारत में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में वारिश और कोहरे को लेकर चेतावनी दी है । आपको बता दें कि रविवार शाम को देश के कई इलाकों में अचानक बारिश शुरू हो गई। जिसमें दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाके शामिल हैं।IMD ने पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई थी। गौरतलब है कि आईएमडी का पूर्वानुमान सही सिद्ध हुआ। दिल्ली-गाजियाबाद, नोएडा समेत कई इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ने की संभावना है।

दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में हल्की बारिश

दिल्ली के अकबर रोड, पंडारा पार्क, न्यू अशोक नगर के आसपास हल्की बारिश हुई। इसके अलावा गाजियाबाद के इंदिरापुरम समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलने से प्रदूषण से परेशान लोगों को भी राहत मिलने की उम्मीद है। रविवार को छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए अलग-अलग जगहों पर गए हुए थे। ठंड में बारिश की एंट्री ने उनकी मुश्किलें जरूर बढ़ा दी। इस बारिश में सर्वाधिक दिक्कत उन लोगों को है जो अनजान शहर में मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं जिन के पास सर ढकने को छत तक नहीं है।

दिल्ली में मौसम का क्या हाल है?

आपको बता दें IMD (मौसम विभाग) के अनुसार रविवार सुबह Delhi NCR का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि, शाम को बारिश होने से इसमें सुधार के आसार हैं IMD के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

आईएमडी ने यहां बारिश का अनुमान जताया है

भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। आपको बता दें पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों जैसे मणिपुर नागालैंड, असम, त्रिपुरा आदि राज्यों में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। अगले दो-तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *