DELHI VS MADHYA PRADESH: अनकैप्ड कप्तान RAJAT PATIDAR ने दिलाई जीत!

मध्य प्रदेश के गेंदबाजों (DELHI VS MADHYA PRADESH) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को पांच विकेट पर 146 रन पर रोक दिया,,,,

BENGALURU: मध्य प्रदेश ने शुक्रवार रात सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 मैच में पूर्व चैंपियन दिल्ली (DELHI VS MADHYA PRADESH) को सात विकेट से हराकर 13 साल में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत में मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार के नाबाद अर्धशतक ने अहम भूमिका निभाई।

मामूली स्कोर पर सिमटी दिल्ली

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 146 रन बनाए। जवाब में मध्य प्रदेश ने 32 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मध्य प्रदेश के गेंदबाजों (DELHI VS MADHYA PRADESH) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के अपने फैसले को सही साबित करते हुए दिल्ली को पांच विकेट पर 146 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया।

DELHI VS MADHYA PRADESH मैच में बौना साबित हुआ स्कोर

ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने 12 रन देकर दो विकेट लिए। इसके बाद कप्तान पाटीदार की 29 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी के दम पर लक्ष्य को महज 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाटीदार ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाए। रजत पाटीदार ने हरप्रीत सिंह भाटिया (नाबाद 46) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 106 रनों की अटूट साझेदारी करके दिल्ली की वापसी की संभावनाएं बंद कर दीं। सुयश शर्मा की गेंद पर विजयी छक्का लगाने वाले हरप्रीत ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।

DELHI VS MADHYA PRADESH में चमके सितारे

मध्य प्रदेश (DELHI VS MADHYA PRADESH) के लिए ओपनर हर्ष गवली ने भी 30 रनों का योगदान दिया। 2011 में उपविजेता रहे मध्य प्रदेश को रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में मुंबई की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। यश ढुल (11) और प्रियांश आर्य (29) ने 33 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी कर दिल्ली को सधी हुई शुरुआत दी।

बल्लेबाजी के दमपर जीता मध्य प्रदेश

हालांकि, इन दोनों ने क्रमशः त्रिपुरेश सिंह (18 रन पर एक विकेट) और कुमार कार्तिकेय (23 रन पर एक विकेट) के खिलाफ विकेट गंवाए, जिससे नौ ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 54 रन हो गया। अय्यर ने तीन गेंद के अंदर कप्तान आयुष बडोनी (19) और हिम्मत सिंह (15) को आउट कर दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 79 रन कर दिया। इसके बाद अनुज रावत ने 24 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए, जबकि मयंक रावत ने 21 गेंदों में 24 रनों का योगदान देकर दिल्ली को 146 रनों तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *