Delhi University Students Union Elections: बता दें कि नॉर्थ कैंपस में वोटिंग की मतगणना सोमवार की सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी, जो कि देर शाम तक जारी रही. 15वें राउंड के बाद भी अध्यक्ष पद पर एनएयूआई के रौनक खत्री आगे चल रहे थे. जो कि अंतिम राउंड में भी विजयी रहे.
Delhi University Students Union Elections: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (DUSU) 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज कराई . अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI ने जीत हासिल की. वहीं उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज कराई. अध्यक्ष पद पर NSUI के लॉ स्टूडेंट और ‘मटका मैन’ (Matka Man) के नाम से मशहूर रौनक खत्री (Raunak Khatri) ने विजयी घोषित हुए हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानू प्रताप जीते हैं. सचिव पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज कराई है. तो वहीं संयुक्त सचिव पद पर NSUI के लोकेश विजयी रहे हैं.
Delhi University Students Union President Raunak Khatri: बता दें कि नॉर्थ कैंपस में वोटिंग की मतगणना सोमवार की सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी, जो कि देर शाम तक जारी रही. 15वें राउंड के बाद भी अध्यक्ष पद पर एनएयूआई के रौनक खत्री आगे चल रहे थे. जो कि अंतिम राउंड में भी विजयी रहे. चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मतगणना केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी गई थी.
कौन हैं रौनक खत्री?
Who Is Ronak Khatri: रौनक खत्री (Raunak Khatri) दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कॉलेज में दाखिला लेने के बाद पीने के पानी की खराब व्यवस्थाओं को लेकर आवाज उठाई थी। लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने (Raunak Khatri Kaun Hain) खुद ही कॉलेज कैंपस में मटका रखवाने का काम किया। इसके बाद रौनक ने इस मुद्दे को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। रौनक (Who is Matka Man) ने कोर्ट में वॉटर कूलर, वाईफाई और एयर कंडीशनर की व्यवस्था के लिए याचिका भी दायर की थी। इसके बाद समस्या का समाधान हुआ। रौनक ने एक मीडिया चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि वे शुरुआत में किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े हुए थे। 2024 में उन्होंने NSUI की सदस्यता ली। इस पार्टी में आने से पहले उन्होंने ‘देहात से DU तक’ का नारा दिया था।
क्या मुद्दे थे रौनक के?
Who is Matka Man: एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के दावेदार बनने के बाद रौनक खत्री ने कहा था कि उनका मुख्य चुनावी मुद्दा (Delhi University Students Union Elections Result) आधारभूत संरचनाओं को सुधारना है. रौनक खत्री (Raunak Khatri) एडमिशन में पारदर्शिता, छात्राओं से जुड़े मुद्दों को काम करना और NSUI के मेनिफेस्टो में लिखी प्रत्येक बात को पूरा करना मिशन बताते हैं. अब देखना है कि जीत के बाद रौनक अपने वादे पर खरे उतर पाते हैं या नहीं।