Delhi Schools Bomb Threats : दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली धमकी, निकली अफवाह!

Delhi Schools Bomb Threats

Delhi Schools Bomb Threats : एक महीने बाद पुनः दिल्ली में दहशत का माहौल है। आपको बता दें कि दिल्ली के 40 स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी जांच के बाद इसे अफ़वाह करार दिया गया है। इन स्कूलों में डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल मैनेजमेंट और मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल जैसे कई नामी स्कूल शामिल हैं। सुबह-सुबह सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की और बयान जारी किया। दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार धमकी में 30,000 डॉलर की मांग की गई थी। धमकी मिलने के स्कूलों के बच्चों को घर भेज दिया गया। दिल्ली के स्कूलों में बम की इस तरह की सूचना कोई नई बात नहीं है, पहले भी ऐसी अफ़वाहें और धमकियां आती रही हैं.

दहशतगर्दों ने धमकी में क्या लिखा? | Delhi Schools Bomb Threat

दिल्ली पुलिस ने ताज़ा बयान जारी कर कहा है कि आज दिल्ली के 40 से ज़्यादा स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है. मेल में लिखा है “मैंने (स्कूल) बिल्डिंग के अंदर कई बम रखे हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छे से छिपाए गए हैं। इससे बिल्डिंग को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बम फटने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम फोड़ दूंगा।

जाने किसने भेजा धमकी भरा मेल? | Delhi Schools Bomb News

स्कूलों को मिली ऐसी धमकियां पहले भी अफवाह साबित हुई हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ऐसे मामलों की गंभीरता से जांच करती है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मेल के पीछे कौन है? स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ज्यादातर स्कूलों के बच्चों को घर भेज दिया गया है। स्कूलों को मिला यह धमकी भरा मेल 8 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे आया। मेल में लिखा था कि बम बहुत छोटे हैं और छिपाए गए हैं। इस मामले की जानकारी स्कूलों की ओर से पुलिस को दे दी गई है। ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

यह ईमेल 8 दिसंबर को भेजा गया था। यह घटना 21 अक्टूबर की रात करीब 8.38 बजे की है। मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को निशाना बनाया गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार के हालात से निपटने के तरीके की आलोचना की है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

एक महीने बाद पुनः घटित हुई घटना

यह घटना एक महीने से भी ज्यादा समय बाद हुई है। तब दिल्ली के दो और हैदराबाद के एक समेत देशभर के कई सीआरपीएफ स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को 21 अक्टूबर की रात को पहली धमकी मिली थी, जिसके बाद देशभर के सभी संबद्ध स्कूलों को अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की यह धमकी झूठी निकली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *