Delhi Rains Video : इस साल समय से पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है। मई के महीने में ही दिल्ली से लेकर केरल तक मानसून ने तबाही का मंजर दिखा दिया है। राजधानी दिल्ली में आंधी और बारिश से मानसून ने कहर बरसाया है। दिल्ली में मानसून के आते ही लगातार हो रही बारिश से जहां सड़कें तालाब बन गई हैं तो आंधी ने भी कम सितम नहीं ढाया। कई इलाकों में पेड़ टूट कर गिए और कई जगहों पर लाइट पोल उखड़ गए। चारों तरफ तबाही मची है।
दिल्ली में मानसून ने मचाई तबाही | Delhi rainfall update
इस बार दिल्ली में मानसून ने जल्दी एंट्री कर ली है। मई माह में ही मानसून ने दस्तक लेकर तबाही मचा दी है। शनिवार को राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पूरे दिन भीषण गर्मी और उमस रही। फिर देर रात से ही आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई जो रविवार की सुबह तक जारी रही। दिल्ली में बारिश ने गर्मी से राहत तो दिलाई लेकिन लोगों के लिए परेशानी की वजह भी बन गई। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार रात 11.30 बजे से रविवार की सुबह 5.30 बजे तक में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और 81.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में महज 6 घंटे में ही बारिश ने तबाही मचा दी।
बारिश से दिल्ली की सड़कें बनी तालाब
राजधानी में कई सालों बाद इतनी इतनी बारिश हुई कि सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी हो रही है। आंधी के साथ तेज बारिश से एनसीआर में कई पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गए। दिल्ली के कैंट इलाके में स्थित एर अंडरपास में मिनी बस के साथ कार तक पानी में जलमग्न हो गईं। दिल्ली में जगह-जगह जलभराव और टूटे पेड़ों से सड़कों पर आवागमन बाधित है।
हालत ये हैं कि देर रात मूसलाधार बारिश से कोई भी हादसा हो सकता था। अगर पानी में डूब रही कारों व वाहनों में कोई इंसान होता तो निश्चित तौर पर उनकी मौत हो जाती। इसी तरह आईटीओ, एयरपोर्ट समेत अन्य मार्गों पर जलभराव ने लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह जलभराव घंटों बाद तक है। राजधानी में भारी बारिश के कारण धौला कुआं इलाके में जलभराव से यातायात प्रभावित हो रहा है।
वहीं, बारिश से दिल्ली के मोती बाग, मिंटो रोड, दिल्ली छावनी और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग समेत शहर की कई सड़क जलमग्न हो गई, जबकि कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। तेज आंधी और वर्षा से बाहरी दिल्ली में बुराड़ी ग्राउंड में चल रहे, एक बड़े प्रोग्राम का टेंट पूरा टूट गया। जगह जगह पानी भर गया है, लोगों का कहना है कि जिस तरीके से यहां पानी भर गया है, इससे बिजली का करंट फैलने का खतरा बढ़ गया है।
दिल्ली में खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स कैंसिल
राजधानी में खराब मौसम के चलते दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का परिचालन बाधित रहा। बारिश के कारण कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। एक्स पर इंडिगो ने कहा, दिल्ली में खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स का परिचालन अस्थायी रूप से बाधित हुआ है। हालांकि मौसम धीरे-धीरे सुधर रहा है, लेकिन हवाई क्षेत्र में कुछ भीड़ बनी हुई है। जैसे-जैसे परिस्थितियां अनुकूल होंगी, फ्लाइट्स का परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा।”
यह भी पढ़े : रूस को लेकर भारत का स्टैंड क्लियर नहीं? मुसीबत में ये हैं मित्र देश