Delhi Rains Live:एक बार फिर बारिश ने दिल्ली में प्रशासनिक अमले की लापरवाहियों की पोल खोल दी है. लगातार हुई बारिश से दिल्ली के इलाके जलमग्न हो गए है। गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई। आज सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
दिल्ली के लिए बारिश एक बार फिर आफत बनकर सामने आई है. राजधानी में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश रात भर हुई, इसके बाद प्रगति मैदान , सरिता विहार समेत दिल्ली के तमाम इलाकों में जल भराव हो गया। दिल्ली के कई इलाकों में सड़के जलमग्न दिखी।
दिल्ली में देर रात हुई बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 22 साल की तनुजा और उनका तीन साल का बेटा प्रियांश गाजीपुर क्षेत्र की खोड़ा कॉलोनी के पास साप्ताहिक बाजार में गए थे।
इस दौरान वह फिसल कर नाले में गिर गए। आगे अधिकारियों ने बताया कि उन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया और लाल बहादुर अस्पताल ले जाया गया , जहां डॉक्टरों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसी के साथ गुरूग्राम में बारिश के बाद हाई टेंशन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में एक दीवार गिरने से एक महिला और एक शख्स की मौत हो गई।
दिल्ली की इन सड़कों का भी रहा बुरा हाल
इसके अलावा जनकपुरी, देव नगर, लाडो सराय, आनन्द पर्वत, उत्तम नगर, सागरपुर, ओखला फेस-एक, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, महिपालपुर, कोडिया पुल, दिल्ली गेट, चांदनी चौक, टैगोर रोड, आईपी डिपो के सामने, मायापुरी आदि इलाकों की सड़कें डूब गई।
संसद भवन के बाहर भरा पानी
आपको बताते चले कि संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, रफी मार्ग समेत दिल्ली की सभी मुख्य व अंदरूनी सड़कों व गलियों पर पानी भर गया। इसके साथ ही ओल्ड राजेंद्र नगर, करोल बाग आदि इलाकों की सड़कें भी पानी में डूब गई। सड़कों पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया।
आज बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल
राजधानी दिल्ली में भीषण बारिश के बाद जलभराव हो गया है. इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया कि दिल्ली के सभी स्कूल आज यानी गुरुवार तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
10 फ्लाइट्स का रुट परिवर्तित किया गया
दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण 10 उड़ानों का रुट बदल दिया गया है.अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण बुधवार शाम साढ़े सात बजे के बाद एयरपोर्ट पर कम से कम 10 उड़ानों का रूट परिवर्तित किया गया है. इनमें से आठ को जयपुर और दो उड़ानों को लखनऊ भेजा गया है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
आपको बताते चले कि मूसलाधार बारिश के कारण मौसम विभाग ने राष्ट्रीय बाढ़ दिशानिर्देश बुलेटिन में दिल्ली को ‘चिंता वाले क्षेत्रों’ की सूची में शामिल किया. विभाग ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.