Site icon SHABD SANCHI

Delhi Pollution:6 इलाकों में AQI 500 पार; जानें मौसम का हाल

Delhi Pollution: दिल्ली का प्रदूषण स्तर रोजाना तेजी से बढ़ रहा है . दिल्ली में रविवार की सुबह अधिकतम AQI 609 दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग इलाके का दर्ज किया गया है , जो कि गंभीर श्रेणी में आता है . आपको बता दे कि इन्हीं स्थितियों को देखते हुए दिल्ली NCR में शुक्रवार से GRAP-3 के नियमों को लागू कर दिया गया है.

यह भी पढ़े :Israel Hezbollah War : PM Benjamin Netanyahu के आवास पर दागे गए रॉकेट , Israel में दहशत

देश की राजधानी समेत आसपास के इलाकों में प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है . बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली समेत NCR में GRAP-3 नियम को शुक्रवार से लागू कर दिया गया है . दिल्ली के दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग इलाके का अधिकतम AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 609 दर्ज किया है, जो की गंभीर श्रेणी में आता है. सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए तरह-तरह के उपायों में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि दिल्ली में हर साल गिरते तापमान के साथ -साथ  प्रदूषण का बढ़ना बेहद सामान्य हो गया है. प्रदूषण से बचने के लिए सरकार ने लोगों को बेवजह घर से निकलने से बचने की सलाह दी है. दिल्ली में जहां एक तरफ 5वीं क्लास तक के बच्चों की क्लास ऑनलाइन कर दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ 6 क्लास तक के बच्चों को स्कूल में मास्क पहन कर आना अनिवार्य कर दिया गया है. दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव करवा रही है.

दिल्ली के इन 6 इलाकों  का AQI सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है

1 दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग का 609

2 शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज का 596

3 नरेला का 588

4 आईटीआई जहांगीरपुरी का 598

5 मुंडका का 581

6 पंजाबी बाग का 581

इन कामों पर लगी रोक

दिल्ली-NCR में सभी तरह के निर्माण, खनन और तोड़फोड़ पर रोक लगा दी गई है.

दिल्ली में प्राथमिक स्कूल (कक्षा-5 तक) के बच्चों की क्लास को ऑनलाइन कर दिया गया है.

दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाली गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है.

दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों और थर्मल पावर प्लांट पर रोक

तंदूर में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर पाबंदी.

18 डिग्री सेल्सियस रहेगा न्यूनतम तापमान

आपको बता दे कि दिल्ली के तापमान की बात की बात करे, तो दिल्ली में रविवार को न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली धुंध के आगोश में समाई हुई नजर आ रही है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दो दिनों में तापमान के गिरने और ठंड के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी देखें : https://youtu.be/SVGOH_3-SqQ?si=Ag4fL94LrXYbabo1

Exit mobile version