रिपब्लिक-डे पर एआई चश्मा पहनेगी दिल्ली पुलिस, पहली ही नजर में सामने आ जाएगे बदमाश

नईदिल्ली। हाईटेक होती दिल्ली पुलिस इस वर्ष रिपब्लिक-डे पर निगरानी रखने के लिए खास चश्मा को तैयार करवाया है। एआई तकनीक वाला यह चश्मा लगाकर दिल्ली पुलिस परेड के समय निगरानी रखेगी। इस खोजी चश्मा की मदद से पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना रोके-टोके संदिग्धों की पहचान कर सकेंगे।

इतना खोजी है यह चश्मा

आर्टिफिशयल तकनीक से लैंस यह चश्मा इतना खोजी है कि भरी भीड़ में बदमाशों को स्कैन कर लेगा। अधिकारियों के अनुसार, फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर और थर्मल इमेजिंग तकनीक से यह चश्मा लैस हैं। इन्हें एक भारतीय कंपनी ने तैयार किया है। ये डिवाइस सीधे पुलिस के उस डेटाबेस से जुड़े होंगे, जिसमें अपराधियों, घोषित अपराधियों और अन्य संदिग्धों का रिकॉर्ड मौजूद रहता है।

महिला हो या पुरूष जानलेगा पूरी जानकारी

ये चश्मा दिखने में तो सामान्य दिखता है, लेकिन इसे तैयार करने के दौरान जिस तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। उससे यह अंदर से बहुत पावरफुल है और इससे भीड़ में छिपे कहीं भी वांटेड क्रिमिनल, संदिग्ध या प्रतिबंधित चीज लेकर चलने वाले व्यक्ति चाहे लड़का हो लड़की, पुरुष हो या महिला सबको तुरंत पकड़ने में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *