Delhi News : दिल्ली पुलिस ने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के खिलाफ की कार्यवाही, सात शूटर्स गिरफ्तार

Delhi News : शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सात शूटरों को गिरफ्तार किया है। सभी शूटरों को पंजाब और आसपास के राज्यों से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। सूत्रों की मानें तो स्पेशल सेल बाबा सिद्दीकी केस में गिरफ्तार शूटरों से भी पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल देशभर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस की इस छापेमारी के बाद सात शूटरों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

लॉरेंस के भाई अनमोल पर 10 लाख का इनाम। Delhi News

मीडिया सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि एनसीपी नेता की हत्या करने वाले तीन संदिग्ध शूटरों ने हत्या से पहले मैसेजिंग ऐप के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा स्थित चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई से बात की थी।

मुम्बई पुलिस ने तीन लोगों किया किया गिरफ़्तार। Delhi News

आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने बुधवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रूपेश राजेंद्र मोहोल (22), करण राहुल साल्वे (19) और शिवम अरविंद कोहाड़ (20) के रूप में हुई है। इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Read Also : http://Delhi News : यमुना में डुबकी लगाने से बीमार पड़े दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, तबीयत बिगड़ी तो पहुंचे अस्पताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *