Delhi News: दिल्ली में रेल भवन के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग

Delhi News: दिल्ली में रेल भवन के बहार एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिस की . दिल्ली पुलिस ने बताया कि शख्स को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है . शख्स मामूली रूप से झुलस गया है . सुरक्षा की दृस्टि से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है .

यह भी पढ़े :Border 2 Shooting: देश की सबसे बड़ी ‘वॉर’ फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू

राजधानी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है . यहाँ एक युवक ने संदिग्ध परिस्थियों में रेल भवन के सामने खुद को आग लगा ली . आग की घटना को देखकर आस – पास मौजूद लोगों ने युवक पर कपड़ा डालकर आग को बुझाया . सूझना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई .  पुलिस ने आनन-फानन में शख्स को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शख्स मामूली रूप से झुलस गया है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं शख्स ने आग क्यों लगाई, इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

घटनास्थल के पास से पेट्रोल बरामद हुआ

दिल्ली पुलिस को शुरुआती जांच में घटनास्थल के पास से पेट्रोल बरामद हुआ है, जिससे यह साफ होता है कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. फिलहाल फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शख्स के आत्मदाह के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. आत्मदाह करने वाले शख्स के पास से दो पन्नों का एक नोट भी बरामद हुआ है.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेल भवन के बाहर खुद को आग लगाने वाले शख्स की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है. जितेंद्र की उम्र करीब 28 साल है. वह यूपी के बागपत का रहने वाला है. बागपत की ही कुछ मामला है, जिसको लेकर वह परेशान था. फिलहाल जितेंद्र का RML अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके से पुलिस को जली हुई एक नोटबुक भी बरामद हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *