Delhi News : दिल्ली के मंत्री Gopal Rai ने PM Modi से लगाई गुहार, बोल केंद्र सरकार प्रदूषण के मुद्दे पर मौन

Delhi News : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील की है। राय ने आरोप लगाया कि बार-बार पत्र लिखने के बावजूद केंद्र सरकार प्रदूषण के मुद्दे पर कोई सक्रियता नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली जिस तरह की मेडिकल इमरजेंसी से गुजर रही है, उसमें स्मॉग को तोड़ने के लिए कृत्रिम बारिश या तेज हवाओं की जरूरत है। राय ने कहा कि लगातार पत्र लिखने और अपील करने के बावजूद केंद्र के पास बैठक बुलाने का समय नहीं है।

बार-बार पत्र लिखने के बाबजूद नहीं मिला जबाब। Delhi News

गोपाल राय ने कहा, ‘पिछले 3 दिनों से पूरे उत्तर भारत में वायु प्रदूषण है। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। ग्रेप 4 नियम लागू किए गए हैं। हमने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए निजी के साथ-साथ व्यावसायिक वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं। पिछले साल समय कम था लेकिन इस बार हमने जरूरत पड़ने पर अगस्त में ही कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी कर ली थी। मंजूरी और बैठक के लिए मैंने पहला पत्र 30 अगस्त, दूसरा 10 अक्टूबर और फिर तीसरा 23 अक्टूबर को लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अक्टूबर में लंबे अनुरोध के बाद केंद्रीय कृषि एवं पर्यावरण मंत्री के साथ ऑनलाइन बैठक हुई थी।

Read Also : http://अब दो साल में होगा ग्रेजुएशन , UGC नया प्लान लेकर आया है

PM Modi से इस मामले पर हस्तक्षेप करने की की अपील ।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा, ‘आज दिल्ली मेडिकल इमरजेंसी से गुजर रही है। इस स्मॉग को तेज हवा या बारिश से ही तोड़ा जा सकता है। आज केंद्र में भाजपा की सरकार है, जिसके मंत्री आधे भारत के प्रदूषण से जूझने, लगातार पत्र लिखने और अपील करने के बावजूद बैठक तक नहीं बुला रहे हैं। उनके पास बैठक बुलाने का समय नहीं है, मंजूरी मिलना या न मिलना बाद की बात है। अगर मैंने किसी विदेश मंत्री से ऐसी अपील की होती, तो वे भी बैठक करते। प्रधानमंत्री जी कृपया इस मामले में हस्तक्षेप करें। या तो बैठक करें या इस समस्या का समाधान बताएं। अगर समाधान नहीं होता है, तो कृत्रिम बारिश के लिए बैठक की जाए।’

‘मैं बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख रहा हूं।Delhi News

राय ने कहा, ‘स्मॉग की चादर तभी हट सकती है, जब या तो तेज हवा चले या बारिश हो। मैं भाजपा सरकारों से भी अपील करता हूं कि वे अपने राज्यों में नियमों का पालन करवाएं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को अपना मौन व्रत तोड़कर बैठक बुलानी चाहिए। अब समय आ गया है कि दिल्ली के अंदर छाई धुंध की चादर को तोड़ने के लिए कृत्रिम बारिश या आर्टिफिशियल बारिश कराई जाए और यहां के लोगों को प्रदूषण से मुक्ति दिलाई जाए। मैं आज केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिख रहा हूं कि वे संबंधित विभागों के साथ आपातकालीन बैठक कर कृत्रिम बारिश कराएं।

Read Also : http://Indian Army Recruitment : Indian Army में निकली भर्ती, L.L.B डिग्री वाले कर सकेंगे आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *