Site iconSite icon SHABD SANCHI

Delhi News: खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Arshdeep Singh DalaArshdeep Singh Dala

Arshdeep Singh Dala

Delhi Police’s cell Action: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज सोमवार को एक्शन लेते हुए खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला के दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब के एक केस में पैरोल जंप कर फरार चल रहे थे। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपियों का प्लान पंजाबी सिंगर पर हमले का था।

Khalistani terrorist: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मयूर विहार इलाके में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला उर्फ़ अर्श और सूखा दुनिक गिरोह के दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक की पहचान हरजीत सिंह उर्फ़ हैरी मौड के रूप में हुई है. वह हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था. इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गोली लगी है.

नॉएडा के अक्षरधाम की और जाने वाले रोड पर मयूर विहार फेस वन में यह मुठभेड़ हुई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम यहां मयूर विहार फेस वन में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग नॉएडा की तरफ आते हुए दिखे। पुलिस की टीम ने इन्हे रुकने का इसरा किया। दोनों पंजाबी सिंगर पर हमले की फ़िराक में थे. बताते चले कि कनाडा में छिपा अर्शदीप डाला नेशनल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), दिल्ली और पंजाब पुलिस की वांटेड लिस्ट में है.

कौन हैं अर्शदीप डाला?

koun hai Arshdeep Singh Dala: अर्शदीप सिंह गिल उर्फ़ अर्श डाला को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित कर रखा है. वह पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है. फ़िलहाल वह कनाडा में रहता है. इसका संबंध ‘खालिस्तानी टाइगर फाॅर्स’ (KTF) से है। अर्शदीप डाला पर पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पंजाब राज्य में हुई विभिन्य हत्याओं में शामिल होने में इसका नाम है.

Exit mobile version